बोरडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

Support us By Sharing

केंद्र की योजनाओं से सभी ग्रामीणों को अधिकारी लाभान्वित करें- बैरवा

शाहपुरा -पेसवानी, केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वेन के ग्राम पंचायत मुख्यालय बोरड़ा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ा गया।
शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए। बैरवा ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जल जीवन मिशन आयुष्मान भारत के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थियों से संवाद किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गोद भराई की रस्म विधायक से करवाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने उत्सव गीत गाए। विधायक ने उज्जवला गैस योजना के एक नए कनेक्शन लाभार्थियों को देने के साथ ही विभागवार किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गीत के साथ ही छोटी बच्चियों ने भजन पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मंगल कलश, तिलक लगाकर भावपूर्ण स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक लालाराम बैरवा का सरपंच निम्बाराम भील की अगुवाई में ग्राम वासियों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। तहसीलदार उत्तमचन्द जांगिड़ ने सभी को शपथ दिलाई। प्रचार वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश दिखाया गया।
कार्यक्रम में बनेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपालचरण सिसोदिया, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत, संकल्प यात्रा के शाहपुरा नगर मंडल संयोजक महावीर प्रसाद सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बालाराम खारोल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर,एवं वार्ड पंचों सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!