अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

Support us By Sharing

सच्ची लगन एवं मेहनत से ही होगा लक्ष्य निर्धारित – पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव

गंगापुर सिटी। समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व का समुचित विकास विकास करने के उद्देश्य से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण कर लक्ष्य गीत के साथ हुआ।
इस अवसर पर सकारात्मक ढंग से अपने भविष्य निर्माण के लिए स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों की ओर प्रवृत्त करने का माध्यम है। इसके द्वारा अच्छे नागरिक के कर्तव्य होने का अनुभव होता है एवं समाज में परिवर्तन लाने और उसे समुन्नत करने के लिए श्रेष्ठ आधार है। अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ समाजसेवा भी होना चाहिए जिससे हमारा आत्मविश्वास, धैर्य बढ़ता है तथा हमारे अंदर नेतृत्व कौशल का विकास होता है । महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने स्वयंसेविकाओं को कैरियर निर्माण के लिए सच्ची लगन तथा मेहनत के साथ अपने उज्जवल भविष्य को उन्नत करने के बारे में बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कर्म के महत्व को प्रदर्शित करके युवा पीढ़ी को स्वावलंबन की दिशा की ओर अग्रसर करती है। कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ ने सात दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान कोषाध्यक्ष दीनदयाल जी गुप्ता बीओबी, अग्रवाल कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति उपाध्यक्ष मुकेश जी गोरधनपुरा वाले, महाविद्यालय समस्त स्टाफ एवं समस्त स्वयं सेविकाएं उपस्थित थी । संचालन व्याख्याता संतोष मंगल द्वारा किया गया। शिविर के प्रथम दिन महाविद्यालय में स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें कचरे को एकत्रित किया गया, पेड़ पौधों को पानी दिया गया।

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!