उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारियों ने एडीएम को दिया ज्ञापन
नैनीताल। ललित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल मेंभी दर्जनों उत्तराखंड राज्य आन्दोलन कारियों ने प्रदेश के आह्वान पर 10 प्रतिशत आरक्षण व छुटे हुए राज्य आंदोलन कारियों को चिन्हित किये जाने एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारियों की पेंशन बढ़ाये जाने मांगों को लेकर अपर जिला अधिकारी पिंचाराम चौहान के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, लीला बोरा,नगर मंडल अध्यक्ष मुनीर आलम, महामंत्री बीरेंद्र जोशी, कंचन चन्दोला, ललित मोहन जोशी, पान सिंह सिजवाली, लछमी नारायण लोहनी, हर गोबिंद, दीवान सिंह , मनोज बिष्ट,महेश जोशी, हरेंद्र बिष्ट,चन्दन , पार्वती मेहरा, राज्य आंदोलन कारी मौजूद रहे। राज्य आंदोलन कारियों ने प्रदेश सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा अति शीघ्र राज्य आंदोलन कारियों की जो मांगे अविलम्ब मानी जाये अन्यथा प्रदेश के आह्वान पर राज्य आंदोलन कारी सड़को पर उतरने को विवश हो जायेंगे। यहां बता दें उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों , तहसील में धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया गया अविलंब सत्र बुलाकर राज्य आंदोलन कारियों की मांग को पूरा किया जाये।