स्कूल जाकर शिक्षिका से मारपीट का विरोध

Support us By Sharing

सख्त कार्यवाही की जावे, अन्यथा महासंघ करेगा आंदोलन

बांसवाडा। अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विडियापाड़ा की शिक्षिका के साथ बेरहमी से मारपीट पर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जिला बांसवाडा ने रोष प्रकट कर जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की माँग की है। महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल पंडया ने कहा कि स्कूल जाकर महिला कार्मिक की बर्बरतापूर्ण पिटाई करने को लेकर जिले के तमाम कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पंडया ने कहा कि नशे में जुल्म करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।महासंघ की माँग है कि प्रशासन नशेड़ियों को नशे में सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में जाने पर पाबंदी लगाकर सरकारी कर्मचारियों को पुख्ता सुरक्षा प्रदान करें।वरना इस प्रकार नशे का बहाना बनाकर कोई भी किसी के साथ इस तरह की मारपीट को अंजाम देने लग जायेगा। महासंघ के जिला महामंत्री दीपेश पाटीदार ने कहा कि जिला प्रशासन आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे अन्यथा महासंघ को आंदोलन प्रारंभ करने मजबूर होना पड़ेगा। पाटीदार ने कहा कि महासंघ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बाँसवाड़ा से माँग करता है कि शिक्षिका कल्पना यादव एवं शेष महिला शिक्षिकाओं को तत्काक उनके निवास के समीप के विद्यालय में पदस्थापित कर राहत प्रदान करावे अन्यथा आगामी समय मे किसी प्रकार की दुर्घटना के लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदार रहेगा। महासंघ के वनेश्वर गर्ग,सतीश व्यास,विजय व्यास,प्रीतमसिंह परमार,डॉ.लोकेश पाटीदार,जयेश भावसार,दीपेश जोशी,पंकज मेहता,यशवंत जोशी,यश परखुँडा,हरशेष जोशी,राजेन्द्र बामनिया,डॉ केहरीसिंह फौजदार,मयूर पंवार ,पंकज भट्ट,लालजी पाटीदार ,दक्षा जोशी,कुसुम व्यास,सहित महासंघ के 125 पदाधिकारियो ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!