जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन

Support us By Sharing

जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन

भरतपुर 20 दिसंबर। बैंकर्स समिति की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
अतिरिक्त कलक्टर ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों को एसएचजी के बचत खाते खोलने व केडिट लिंकेज की ऋण पत्रावलियों को समय पर सकारात्मक रूप से ऋण स्वीकृत कर संवितरण करने के निर्देश दिये। सभी उपखण्ड अधिकारीयों/तहसीलदारों को भी निर्देश दिये कि रोडा/राको एक्ट के तहत बैंकों की ऋण वसूली में पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा एनपीए वाले ग्रामीण, सरपंच एवं अन्य की सूची बैंकर्स प्रदान करें जिससे उनके विरूद्ध वसूली हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाई जाये। एडीएम ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं घर-घर केसीसी अभियान पर बल दिया। स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना व अन्य योजनाओं के अंतर्गत बैंकर्स व संबंधित विभाग द्वारा उत्कर्ष कार्य करने पर प्रशंसा की।
जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले की बैंकों द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र में आवंटित लक्ष्य का 57.02 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है। स्वयं सहायता समूहों को दिये गये ऋणों की शत-प्रतिशत वसूली हो रही है एवं एनपीए नगण्य है। उन्होंने बताया कि जिले की भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृतक के वारिस को रु 2 लाख का सिमवोलिक चैक प्रदान किया गया।
पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख राजेन्द्र सिंह ने सभी बैंकर्स को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं ष्घर-घर केसीसी अभियान के तहत अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की ऋण पत्रावलियों का निर्धारित समयावधि में सकारात्मक रूप से निपटान किया जायेगा।
पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख राजेन्द्र सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी तनुज चन्द्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेन्द्र जैन, कार्यवाहक अग्रणी जिला प्रबंधक डीग हुकम चन्द मीना, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक एस. के. अग्रवाल, पीएनबी आरसेटी डायरेक्टर उपेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक ओ. पी. मौर्य, सीओ ग्रामीण पिन्टु कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक राजिविका फिरोज खान, जिला स्तरीय अधिकारीगण, सीएफएल सेन्टर के सेन्टर मैनेजर सौरभ एवं सभी बैंकों के जिला समंवयकों द्वारा भाग लिया गया। जनप्रतिनिधियों में पार्षद शिवानी दायमा, पार्षद नीरज चौधरी, पार्षद प्रेमपाल सिंह एवं सरपंच कुँवर सिंह ने भाग लिया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!