आचार्य श्रीरामदयालजी महाराज ने विधायक कोठारी को प्रदान किया आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन

Support us By Sharing

हमेशा भावना रहे राष्ट्र सबसे पहले, सनातन संस्कृति के रक्षक बने जनप्रतिनिधि-आचार्य रामदयालजी

भीलवाड़ा, 20 दिसम्बर। भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक श्री अशोक कोठारी ने माणिक्यनगर स्थित रामद्वारा में पहुंच वहां विराजित अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाघीश्वर जगतगुरू आचार्य स्वामी श्रीरामदयालजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं धर्मचर्चा की। आचार्य श्रीरामदयालजी महाराज ने विधायक श्री कोठारी एवं उनके साथ पधारे कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों को उपरना पहना कर आशीर्वाद प्रदान किया एवं मंगलभावनाएं व्यक्त की। आचार्यश्री ने विधायक श्री अशोक कोठारी को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि हमेशा राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य होना चाहिए। सदैव राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से निष्ठा के साथ सेवा करते हुए सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं निरन्तर मजबूती के लिए भी तन, मन व वचन से कार्य करना होगा। जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपने दायित्व निर्वहन के लिए सदैव सजग रहने चाहिए। श्री अशोक कोठारी ने कहा कि मेरा ध्येय एवं संकल्प सदैव संतजनों के सानिध्य में राष्ट्रधर्म एवं सनातन संस्कृति के साथ ही गौ माता की संरक्षण सुरक्षा एवं संवर्धन पर ध्यान देना रहा है। अब इसके साथ ही भीलवाड़ा विधान सभा क्षेत्र एवं यह के आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण करने पर भी फोकस रहेगा। आचार्यश्री ने विधायक कोठारी की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कहा कि भगवान शिवजी के सामने नंदी महाराज विराजमान हैं जो उनके सवारी के साथ साथ धर्म का भी प्रतीक है और गौ माता जिसमें 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं ,हम सब की माता के रूप में पहचानी जाती है। गौ माता का दूध दूध नहीं वरन अमृत है संसार में गौ माता के ही जब बछड़ा जन्म लेता है ईश्वर ने उसे ही वरदान दिया कि जन्म लेते ही वह मां मां पुकारता है अतः गौ माता हम सबके लिए वंदनीय एवं पूजनीय है आचार्य श्री ने राष्ट्र, धर्म एवं संत दर्शन पर अपनी विस्तृत चर्चा रखी। साथ ही कहा की निर्विवाद रूप से यदि प्रधान मंत्री का सर्व सम्मति से चयन होता है तो यह विश्व के लिए उदाहरण प्रस्तुत होगा। इससे पूर्व विधायक कोठारी के साथ पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड,कन्हैयालाल स्वर्णकार, डॉ. देवेन्द्र कुमावत ने रामद्वारा माणिक्य नगर भीलवाड़ा में पहुंचकर जगतगुरु स्वामी जी श्री रामदयाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया एवं मार्गदर्शन हेतु आग्रह किया आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने सभी का उपरना (दुपट्टा) पहना कर मंगल कामनाएं दी। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रबंध कमेटी के सतीश भदादा, कृष्ण वल्लभ न्याति,अशोक अजमेरा, रामनारायण लड्डा,बालमुकुंद काबरा सहित राम द्वारा के कई भक्तजन उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!