शंकरगढ़ से प्रयागराज चलने वाली ई बस की सेवा बंद होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Support us By Sharing

शंकरगढ़ से प्रयागराज चलने वाली ई बस की सेवा बंद होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। शंकरगढ़ से वैरहना प्रयागराज तक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से स्कूली बच्चे ,नौकरी पेशा करने वाले, एवं व्यापारियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन बंद होने से यात्री परेशानियों का सामना कर रहे हैं क्योंकि डग्गामार वाहन यात्रियों से एक तरफ मनमाना किराया वसूल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड यात्रियों को वाहन में बैठाकर जान जोखिम में डाल रहे हैं। जिससे कभी कभार बड़े हादसे का शिकार यात्री होने को विवश है। इसके बाद भी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर एआरटीओ की नजर नहीं पड़ती है। जिससे यात्री जन व धन दोनों की क्षति उठाने को विवश है। अचानक सरकारी बस सेवा बंद हो जाने से आवागमन का संकट खड़ा हो गया है। बता दें कि हजारों की संख्या में प्रतिदिन शंकरगढ़ से प्रयागराज का लोग सफर करते हैं ऐसे में बस सेवा बंद होने से लोगों में काफी आक्रोश है।लोगों ने कस्बे से चलने वाली बस को पुनः शुरू कराने की पुरजोर मांग की है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!