अविनाश कर्णावट 23 वर्ष की उम्र में 6 जनवरी को गुजरात के बड़ौदा में सांसारिक जीवन त्याग कर साधु का वेश धारण कर दीक्षा लेंगे
कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ : आज मध्य प्रदेश के कोद निवासी अविनाश कर्नावट जो 6 तारीख गुजरात के बड़ौदा में अपनी दीक्षा लेंगे जिसको लेकर आज उन्होंने अपनी नानी के घर कुशलगढ़ में दीक्षार्थी का कुशलगढ़ श्वेतांबर जैन समाज द्वारा श्रीमती इंदरबहन चंडालिया स्वर्गीय चांदमल जी चंडालिया के निवास से दीक्षार्थी अविनाश कर्णावट भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका नगर में जगह-जगह साल नारियल और माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर केसरिया नाथ मंदिर परिसर में श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ द्वारा उनका बहुमान किया गया मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया राजेंद्र मेहता मुकेश लुणावत पारसमल मेहता ने प्रकाश चंडालिया संजय खमेसरा परिषद अध्यक्ष पंकज लुणावत जयंती चंडालिया आदि द्वारा उनका साल माला नारियल से बहुमान किया गया इस अवसर पर मूर्ति पूजक संघ की महिलाओं ने दीक्षार्थी अविनाश और उनकी नानी जी इंदरबहन चंडालिया का बहु मान महिला परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती आभा कावड़िया महिला परिषद अध्यक्ष डिंपल ना हटा प्रीति खमेसरा सुनीता चोपड़ा मंजू लुणावत सुशीला मेहता अर्चना चंडालिया श्रद्धा चंडालिया सानू चंडालिया द्वारा दोनों का बहुमान किया गया इस अवसर पर श्वेतांबर स्थानक संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया प्रकाश नाहटा प्रवीण कावड़िया राजेंद्र चोपड़ा प्रशांत नाहटा राजेंद्र गादिया अमित लुणावत बसंत चोपड़ा आदि द्वारा स्थानक भवन में उनका बहुमान किया गया दीक्षार्थी अविनाश कर्णावट अपनी 23 वर्ष की उम्र में 6 जनवरी को गुजरात के बड़ौदा में सांसारिक जीवन त्याग कर साधु का वेश धारण कर दीक्षा लेंगे वह अपने परिवार में मां और दो भाइयों को छोड़कर दीक्षा ग्रहण करेंगे।