यूथ नेचर केम्प का आयोजन

Support us By Sharing

यूथ नेचर केम्प का आयोजन

सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर द्वारा 21 दिसम्बर को यूथ नेचर कैंप का आयोजन किया गया। इस नेचर कैंप में शहीद केप्टन रिपुदमन गवर्नमेंट पीजी कॉलेज एवं गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, सवाई माधोपुर से 25 छात्राओं ने भाग लिया।
सभी छात्राओं को राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य, पालीघाट, सवाई माधोपुर में घड़ियाल तथा विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए संग्रहालय के डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा वैज्ञानिक-डी एवं सुस्मिता नामाता वैज्ञानिक-सी के प्रतिनिधित्व में भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में स्थानीय मार्गदर्शक के रूप में गंगाराम फोरेस्टर एवं श्याम सिंह फोरेस्ट गाइड उपस्थित रहे। गंगाराम ने छात्राओं को घड़ियाल के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं गंगाराम ने छात्राओं को नौका द्वारा नदी में सैर कराकर घड़ियाल एवं मगरमच्छ के प्रत्यक्ष दर्शन कराए।
प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा छात्राओं को माइक्रोप्लास्टिक द्वारा जल प्रदुषण तथा जलीय जीवों की संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। सुस्मिता नामाता ने छात्राओं को पक्षियों की पहचान एवं उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में नदी किनारों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सफाई कार्यक्रम भी किया गया। अंत में सभी छात्राओं को क्षेत्रीय स्तर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Support us By Sharing