कृषि पर्यवेक्षकों ने किया फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण

Support us By Sharing

कृषि पर्यवेक्षकों ने किया फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण

सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। राज्य कृषि प्रबन्धन केन्द्र कोटा से श्रीमति प्रिति स. निदेशक (श्याम) के नेतृत्व में 40 कृषि पर्यवेक्षकों के दल ने फल उत्कृष्टता केंद्र का भ्रमण किया।
इस अवसर पर फूल उत्कृष्टता केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेशक (उद्यान) ने केन्द्र पर लगे फुलों की जीवित प्रददर्शनी की तकनीकी जानकारी दी। जिसमें रजनीगंधा, गंैदा, गुलदाउदी गुलाब, गलेटियोलस की विभिन्न उन्नत किस्मो की जानकारी दी। केन्द्र पर उत्पादित गुलाब जल व उत्पादित फूलों के बीज, बल्व कोम्ब पौधों की बिक्री दर सहित उपलब्धता की जानकारी दी। साथ ही केन्द्र पर ताइवान रेड पपीता के लगे पोधो पर प्राकृतिक रूप से पके पपीता फलो की बिक्री की जानकारी दी। शालिनी तिवारी ने कृषि पर्यवेक्षकों को फूलों की खेती का भ्रमण करवाया। कृषि पर्यवेक्षकों ने गुलाब जल एवं फूलों के पोधों की खरीददारी भी की।


Support us By Sharing