राजस्व सेवा व मंत्रालयिक कार्मिकों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

आरएएस अधिकारियों, राजस्व सेवा व मंत्रालयिक कार्मिकों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन, फील्ड स्टाफ के साथ ऐसा न हो

शाहपुरा-पेसवानी, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला में एक कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा को धमकाने व अभ्रद व्यवहार के मामला अब ओर गहराता जा रहा है। आरएएस अधिकारी व कार्मिकों ने ज्ञापन देने के मौके पर अपने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध भी जताया।
उधर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की जिला इकाई शाहपुरा, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद उपशाखा बनेड़ा, राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला शाखा की ओर से सभी ने उपस्थित होकर जिला कलेक्टर शाहपुरा को ज्ञापन दिये है। ज्ञापन में बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा के साथ किये गये अभ्रद व्यवहार के मामले में कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया ज्ञापन

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद शाहपुरा जिला इकाई के अध्यक्ष एडीएम चंदन दुबे की अगुवाई में सेवा परिषद के अधिकारियों ने शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री एवं सेवा परिषद के अध्यक्ष से कहा है कि संकल्प यात्रा के दौरान रायला में उपखंड अधिकारी बनेड़ा नेहा छीपा के साथ शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा द्वारा सरेआम धमकाते हुए अभ्रद व्यवहार किया गया। एवं सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया गया ओर इसका विडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल करवाकर एसडीएम को अपमानित करने का प्रयास किया। ज्ञापन में इस कार्रवाई को फील्ड में काम करने वाले सभी अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला कहा गया है। ज्ञापन देते समय एडीएम शाहपुरा चंदन दुबे, जहाजपुर एसडीएम दामोदर सिंह, शाहपुरा एसडीएम पुनित गेलड़ा, कोटड़ी एसडीएम जोगेंद्र सिंह, बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा मोजूद रहे।
बनेड़ा राजस्व विभाग ने दिया ज्ञापन–राजस्थान राजस्व सेवा परिषद बनेड़ा उपशाखा की ओर से मंगलवार को शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देकर बनेड़ा एसडीएम के साथ कार्यक्रम में अशोभनीय व्यवहार को फील्ड में काम करने में बाधा कहा गया है। तहसीलदार बनेड़ा गोपाल जीनगर की अगुवाई में दिये गये ज्ञापन के समय बनेड़ा के नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला, रायला के नायब तहसीलदार, कानूनगो संघ के अध्यक्ष, पटवार संघ के अध्यक्ष, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं अन्य कार्मिक थे। सभी ने काली पट्टी बांधकर ज्ञापन दिया।

अधिकारियों व कार्मिकों की सुरक्षा पहले

राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला शाखा शाहपुरा के जिला अध्यक्ष कलीम मोहम्मद की अगुवाई में भी कार्मिकों ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर कहा है कि फील्ड में काम करने के दौरान ऐसा होने पर फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों के सुरक्षा व सम्मान की रक्षा की जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री से कहा गया है कि घटना की पुनरावृति न हो ऐसा पुख्ता बंदोबश्त हो।


Support us By Sharing