खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल के दौरान एकाग्रता रखनी चाहिए — आयुक्त बीना महावर
भरतपुर, 27 दिसंबर 2023 आज नगर निगम भरतपुर कार्यालय पर आयुक्त बीना महावर के मार्गदर्शन में किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के पदक विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में टाईगर क्लब के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मान किया गया।
टाईगर क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित महाराणा प्रताप नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 जो कि सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम जयपुर में दिनांक 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित है।
नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त होती है। जयशंकर टाईगर क्लब के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि साध्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते। खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल के दौरान एकाग्रता रखनी चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने बताया कि क्योरूगी वर्ग में प्रबल लवानिया, शांतनु राणा, अरुण सिंह, आयुष राजना ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं आदित्य सिंह, शांतनु कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया और ऐश्वर्य शर्मा, शौर्य फौजदार, राम्या शर्मा, रीतेश शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किए। कार्यक्रम में भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, नेशनल महाविद्यालय चैंपियन दीक्षा सिंह, चारू शर्मा, अमन जाटव आदि अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।