सीएम योगी पहुंचे संगम नगरी, दर्शन पूजन कर माघ मेला के तैयारियों का लिया जायजा

Support us By Sharing

सीएम योगी पहुंचे संगम नगरी, दर्शन पूजन कर माघ मेला के तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक दिवसीय प्रयागराज दौरे पर थे।लगभग डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान उन्होंने देशराज प्रयाग संगम तक पहुंच कर पहले दर्शन पूजन किया तत्पश्चात संगम तट पर बना रहे वीआईपी घाट का अवलोकन व निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। 2025 आयोजित होने वाले महाकुंभ के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया इसके तहत प्रयागराज संगम घाट से लगे किला घाट और अक्षय वट के बनाए जा रहे हैं नए मार्ग का भी अवलोकन किया। साथ ही साथ वहां पर लगाए गए ब्लूप्रिंट को देखा तत्पश्चात बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन कर सीधे बमरौली एयरपोर्ट रवाना हो गए। हाला कि प्रशासन ने कुंभ के मद्देनजर किया जा रहे कार्यों के तहत समीक्षा बैठक की भी तैयारी की थी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में बैठक में भाग लिए बगैर वह देरी अधिक हो जाने के चलते लखनऊ की ओर रवाना हो गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सहित स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing