कोरोना वेक्सिन के नाम पर ऑनलाइन ठगी के आरोपी गिरफ़्तार

Support us By Sharing

कोरोना वेक्सिन के नाम पर ऑनलाइन ठगी के आरोपी गिरफ़्तार

डीग-ज़िले में एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ व सर्च अभियान में पहाड़ी तहसील के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरप्तार किया है । गोपालगढ़ थाना अधिकारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि पीपलखेड़ा से कैथबाडा जाने बाली सड़क से सीकरी की तरफ़ कच्चे रास्ते पर तीन आदमी बैठे दिखायी दिये जो मोबाइल द्वारा ऑनलाइन ठगी कर रहे थे सूचना मिलने पर गोपालगढ़ पुलिस द्वारा तुरंत दबिश देकर तीनों अपराधियों शकील पुत्र ज़ाकिर निवासी रायबका थाना गोपालगढ़ , साहिल पुत्र सौराब निवासी रायबका थाना गोपालगढ़ ,शाहरुख़ पुत्र अकबर निवासी रायबका थाना गोपालगढ़ को गिरफ़्त में लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों से 5मोबाइल , 3फर्जी सिम , 3 एटीएम कार्ड मिले जो व्हाट्सएप पर कोरोना वैकसीन का फर्जी विज्ञापन डाल कर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे मौक़े पर पुलिस जाप्ते ने पहुँचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया साथ ही गोपालगढ़ के पथराली में इरफ़ान पुत्र उम्मर निवासी पथराली , वसीम पुत्र दीनू निवासी पथराली आपस में पारिवारिक विवाद हो गया और दोनों एक दूसरे को गाली गलौच करने लगे आपस में एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगे सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची पुलिस द्वारा समझाइस के बाद भी दोनों नहीं माने तो पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ़्त में ले लिया गया.


Support us By Sharing