न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का हुआ समापन
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हो गया।बता दें कि 26 दिसंबर से न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह प्रारंभ हुआ था यह खेलकूद 28 दिसंबर को राष्ट्रगान के साथ संपन्न हो गया। बताया गया कि इस खेलकूद में 100 मीटर की दौड़ ,200 मीटर की दौड़, कबड्डी ,ऊंची कूद, लंबी कूद, वॉलीबॉल, फुटबॉल, गोला फेंक आदि खेल आयोजित किए गए। गुरुवार को 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कक्षा 9 की अंशिका मिश्रा तथा कक्षा 7 के यश द्विवेदी प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार ऊंची कूद में बालक वर्ग में कक्षा 7 के दीपक सिंह प्रथा, कक्षा 8 के शशांक सिंह द्वितीय और कक्षा 9 के कपि शंकर तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। खेल के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि खेल कूद से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए पढ़ाई में खेलकूद का होना बहुत आवश्यक है । उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका जाह्नवी जायसवाल , साक्षी पांडे, संध्या सिंह , सुमन सिंह , रितु सिंह , शिक्षक दल बहादुर सिंह, प्रहलाद तिवारी ,अनुराग तिवारी, इंद्रजीत मिश्र ,योगेश पांडे आदि शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्र मौजूद रहे।