Bhilwara : पहला मैच रॉयल्स चैलेंजर ने 8 विकेट से मैच जीता


पहला मैच रॉयल्स चैलेंजर ने 8 विकेट से मैच जीता

शाहपुरा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में चल रही कहार प्रीमियर लीग 5 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले हुए। पार्षद दुर्गालाल कहार ने बताया की पहला मैच शाहपुरा रॉयल चेलेंजर वर्सेज शाहपुरा कैपिटल के मध्य हुवा जिसमे शाहपुरा रायल चलेंगेर ने 8 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच गोपाल कहार रहा
दूसरा मैच शाहपुरा सुपरकिंग वर्सेज शाहपुरा टाइगर्स के मध्य खेला गया जिसमे शाहपुरा टाइगर ने 7 विकेट से मैच जीता जिसमे कमलेश 64 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहा।तीसरा मैच शाहपुरा टाइटंस वर्सेज शाहपुरा इंडियंस के मध्य खेला गया जिसमे शाहपुरा टाइटंस ने 5 विकेट से मैच जीता जिसमे सीताराम 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। इस दौरान केपीएल समिति के सदस्य शिवराज बथमी, मुकेश थरावा, राजू बघरवार, प्रहलाद, लाला, राजू साजन, किसन, नारायण, दिनेश कहार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रतिदिन 3 मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 31 मई को होगा। प्रतियोगिता में कहार समाज की कुल 6 टीमें भाग ले रही है।

मूलचन्द पेसवानी


यह भी पढ़ें :  बीजेपी ने बीजेपी को हराया निर्दलीय भाजपा समर्पित जितेंद्र अहारी ने 1 वोट से जीत दर्ज की अब अहारी होंगे नए नपा अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now