महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का 63 वां अवतरण दिवस शनिवार को

Support us By Sharing

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जायेगा

भीलवाड़ा। पेसवानी विश्व विख्यात, सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का 63 वां अवतरण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में जनता जनार्दन द्वारा 30 दिसंबर शनिवार को मनाया जायेगा। सनातन सेवा समिति के महामंत्री अशोक कुमार मूंदड़ा ने महामंडलेश्वर के अवतरण दिवस महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, पूज्य संतों के सानिध्य में जिसमें सभी सनातन संस्कृति के जाति- बिरादरी के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें।

जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम

प्रातः 5:15 बजे रुद्राभिषेक, प्रातः 7:30 बजे आरती, प्रातः 8:00 बजे हवन, प्रातः 9:15 बजे गौ पूजन, प्रातः 10:00 बजे मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ, संतजन आगमन, भजन, प्रातः 11:15 बजे दीप प्रज्वलन, शस्त्र- शास्त्र पूजन एवं स्वस्ति वाचन, संत दर्शन, आर्शिवचन जन्मोत्सव कार्यक्रम, मध्याह 1:00 बजे भण्डारा प्रसादी, सायं 6:30 से 9:30 बजे इंदौर के प्रसिद्ध संत चंदन उदासीन, रीवा के प्रसिद्ध संत हंसदास उदासीन, संत सरुपदास व सहयोगी कलाकारों द्वारा हिन्दी में भजन संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।


Support us By Sharing