मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा नेताओं में देखने को मिली खुशी


भरतपुर सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर की खुशी जाहिर

नगर विधायक जवाहर सिंह बेडम को राज्य मंत्री बनाए जाने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा

भरतपुर- राजस्थान में आज लंबे समय बाद मंत्रिमंडल विस्तार हुआ उसको लेकर भरतपुर में कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेताओ में खुशी देखने को मिली। सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटकर खुशी जाहिर की। भरतपुर के नगर विधायक जवाहर सिंह बैढम को राज्य मंत्री बनाए जाने पर सब ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। साथ ही सांसद रंजीता कोली सहित कार्यकर्ताओं ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद। जिन्होंने एक जमीनी कार्यकर्ता को पहले मुख्यमंत्री बनाया और फिर बाद में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान, नगर से विधायक जवाहर सिंह को राज्य मंत्री बनाया ऐसे में यह भरतपुर के लिए एक गौरव भरे पल हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, जिला महामंत्री भगवान दास शर्मा,मीडिया प्रभारी नरेश सैन,पार्षद प्रेमपाल सिंह,विकास फौजदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  कल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम; खाटू श्याम से चलकर आ रही पावन जोत एवं बाबा के विग्रह का किया जाएगा भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now