महिला प्रकोष्ठ गांगड़तलाई के बैठक सम्पन्न
बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ गांगड़तलाई के बैठक सम्पन्न हुई बैठक में माह में २ बार तहसील की महिला प्रकोष्ठ एकत्रित होकर भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करेगी 3 माह में एक बार मंदारेश्वर महादेव मंदिर बांसवाड़ा विप्र फाउंडेशन द्वारा संचालित अखंड अन्न क्षेत्र में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं देगी।विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा एवम महिला प्रकोष्ठ समय समय पर आयोजित कार्यक्रम में गांगड़तलाई महिला प्रकोष्ठ सक्रियता से भाग लेगा। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ डॉ कीर्ति आचार्य रही एवम अध्यक्षता विमला शर्मा एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुसुम पारीक थी कार्यक्रम का संचालन दीपिका पारीक ने किया शब्द सुमन से स्वागत मंजू शर्मा ने किया । और आभार सुनीता पारीक ने किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष डॉ.कीर्ति आचार्य ने ब्राह्मण मातृ शक्ति को आव्हान किया कि वे आगे बढ़कर समाज का नेतृत्व करे और समाज में व्याप्त कुरूतियो का निवारण करे और आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ संस्कारों का बीजारोपण मातृ शक्ति ही करे क्योंकि मातृशक्ति ही प्रथम पाठशाला है।इस अवसर पर मनीषा पारीक, मधु पारीक आराधना जी ने अपने विचार व्यक्त किए। मुन्नी पारीक, संगीता शर्मा सीमा पारीक हेमलता जी और अनेक मातृ शक्ति उपस्थित रही।