भागवत कथा सुनने से होता है कल्याण – उमाश्री मिश्रा
श्रद्धालुओं के नयन हुए सजल, भावपूर्ण होकर भजना पर किया नृत्य
बाँसवाड़ा। अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। ठीकरिया की त्रिपुरा कॉलोनी में श्रीनिवास-गीतादेवी केड़िया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शनिवार का समापन हुआ। कथा के समापन दिवस पर श्रद्धालुओं के नयन सजल हुए साथ ही मुझे ऐसल लगन तू लगाए, तेरे बिना पल ना जीयूं… मेरी भक्ति में रंग भर जाओ महाकाल मेरे घर आओ…तेरी जय जयकार लगाऊंगा भेले नाथ तेरे दर जाऊंगा… होली खेल ले सांवरिया… आदि भजनों पर भावपूर्ण होकर नृत्य किया। इसके उपरान्त महाप्रसादी का आयोजन किया गया। रविवार रात 8 बजे से श्रीश्याम बाबा का कीर्तन होगा। नयागांव के शिक्षाविद प्रकाश पण्ड्या, ठीकरिया के पुरूषोत्तम ठाकुर परिवार, गर्ग परिवार, उजास परिवार, दयोदय श्रीकल्याण गौसेवा संस्थान उदपुरा, त्रिपुरा कॉलोनी मण्डल, मारवाड़ा सेवा समिति, कावड़ यात्रा संघ द्वारा व्यासपीठ का स्वागत सत्कार किया गया साथ ही केड़िया परिवार का अभिनन्दन किया गया। आयोजक केड़िया परिवार के श्रीनिवास केड़िया, छाजुराम केड़िया, गोरधन केड़िया, मुकेश केड़िया, राकेश केड़िया, राधा, रेणु, सीमा, ऋतु, अभिजीत केडिया, नीकुल केडिया, भव्या सुरेका, पार्थ केडिया, ईशान केडिया, अपर्णा केडिया, सौम्या केडिया, जय वर्धन केडिया, अनुजा केडिया, इशिता केडिया, कुशान्त सुरेका, सौम्या सुरेका, नित्य सुरेका, अनुजा आदि कथा में मौजूद रहे। इस अवसर पर खान्दूकॉलोनी के सुरेश व्यास, ठीकरिया के धर्मेन्द्र ठाकुर, राजेश त्रिवेदी, डॉ. महेश पण्ड्या, राजकुमार दोसी, नरहरिकांत त्रिवेदी, नवनीत शुक्ला, नन्दकिशोर शर्मा, सुरेश दवे, राजेन्द्र आचार्य, नरपत सिंह, देवेन्द्र भट्ट, सुरेन्द्र शेखावत, पी.आर. मीणा आदि मौजूद रहे। खूब खेली होली श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के समपान पर कथावाचक सुश्री उमामिश्रा द्वारा कहा सभी श्रद्धालु कथा पाण्डाल में जहां है उस स्थान पर खूब नाचें। इसके बाद एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां हुई तो लोगों ने जमकर नृत्य किया। कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण, राधा,गोप-गोपी रूप में खूब जमकर होली खेली गई।