राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला डीग की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन

Support us By Sharing

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला डीग की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन

डीग, आज दिनांक 03-01-2024 को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला डीग की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना बस स्टैंड मैन बाजार डीग में अनिल सीही की अध्यक्षता में किया गया जिसमें प्रदेश पर्यवेक्षक श्रीमती विमलेश उपाध्याय ,जिला सभाध्यक्ष रंजीत सिंह डागुर, जिला मंत्री देवेंद्र यादव मंचासीन रहे। आज की जिला कार्यकारिणी की बैठक में निम्न बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया –
प्रदेश सम्मेलन में भाग लेने पर चर्चा , कर्तव्यबोध दिवस की योजना पर विचार विमर्श , उपशाखा बैठक की तिथि , स्थान व प्रवास तय करना , संकुल रचना की समीक्षा करना , सेवानिवृत्त शिक्षकों की अलग से बैठक कर पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करना , राममंदिर कार्यक्रम की जानकारी देना , उपशाखा , जिला के रिकार्ड , चार्ज का आदान -प्रदान , स्वर्गीय जयदेव पाठक के जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रत्येक विद्यालय में सदस्यता का संकल्प लेना , 14 जनवरी 2024 को महिला जिला बैठक आयोजित कर कर्तव्यबोध दिवस का आयोजन करना जिसमे प्रत्येक उपशाखा से 10 महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया ।
दिनांक 12-01-2024 विवेकानंद जयन्ती से लेकर 23-01-2024 सुभाष चंद बोस जयन्ती तक जिले की उपशाखाओं डीग, कुम्हेर , नगर , कामां , पहाड़ी और सीकरी में कर्तव्यबोध दिवस का आयोजन किया जाएगा
कुम्हेर उपशाखा के मंत्री डॉ जयसिंह कुंतल को डॉक्टरेट ( पी.एच.डी. ) की उपाधि प्राप्त करने पर जिला मंत्री देवेंद्र यादव व जिला अध्यक्ष अनिल सीही द्वारा उनको सम्मानित किया गया
इस अवसर पर अशोक आर्य ,मुकेश शर्मा , बलवीर सिंह बघेल , विनोद डागुर , राजीव मित्तल ,हरमेश यादव , हीरालाल शर्मा , त्रिभुवन शर्मा ,ओमवीर सिंह व सविता यादव उपस्थित रहे ।
बैठक का संचालन कर रहे जिलामन्त्री देवेंद्र यादव द्वारा प्रदेश पर्यवेक्षक , जिले के दायित्ववान कार्यकर्ता एवम जिले की समस्त उपशाखाओं के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया । रिपोर्टर अमर दीप सैन जिला डीग राजस्थान


Support us By Sharing