शाहपुरा में निशुल्क शल्य व नेत्र चिकित्सा शिविर शुरू

Support us By Sharing

जिला कलेक्टर ने विधायक की मौजुदगी में झंडारोहण कर किया शिविर का शुभारंभ

शाहपुरा-पेसवानी, स्माईल फाउंडेशन मुम्बई व सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर, जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा रामद्वारा में आयोजित 19 वां निशुल्क शल्य व नेत्र चिकित्सा शिविर एवं 8वां दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारम्भ गुरूवार को किया गया।
शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने विधायक लालाराम बैरवा की मौजूदगी में झंडारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभापति रघुनंदन सोनी, सीएमएचओ डा. घनश्याम चावला, ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चैधरी, स्नेहलता धारीवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल, पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शाहपुरा श्याम सेवा समिति, भारत विकास परिषद, माहेश्वरी समाज महिला मंडल व नवयुवक मंडल, पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
शाहपुरा में आयोजित इस 19वें शिविर में नेत्र, कान, नाक व गला, हड्डी, स्त्री रोग, सर्जिकल एवं मेडिकल रोगियों को निशुल्क परामर्श देकर उपचार किया जाएगा। शिविर में जरूरतमंद रोगियों का ऑपरेशन भी किया जाएगा। इसी शिविर स्थल पर एक दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर भी आयोजित होगा। शिविर में शाहपुरा कस्बे के कई संगठन सेवाएं दे रहे हैं।
शिविर संयोजक कमला चैधरी ने बताया कि बताया कि शिविर में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, नाक, कान, एवं गले, नेत्र रोग, स्त्री रोग चिकित्सा, दन्त रोग व अन्य रोगों का वरिष्ठ अनुभवी सर्जन द्वारा जटिल से जटिल सफल ऑपरेशन व उपचार किया जाएगा।


Support us By Sharing