पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला, करीब आठ साल पहले हुए लव मैरिज
नदबई, 4 जनवरी। भरतपुर जिले में नदबई क्षेत्र के गांव बरौलीछार में करीब आठ साल पहले बहला फुसलाकर युवती के साथ शादी करने व बाद में गला दबाकर हत्या करने के मामलें में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी कैलाश बैरवा के अनुसार बरौलीछार निवासी सुमंत शर्मा को गांव से हिरासत में लिया गया। बाद में जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि मृतक महिला ने 8 फरवरी 2016 में बरौलीछार निवासी सुमंत शर्मा से लव मैरिज की। करीब आठ साल पहले महिला का पति गांव कालवाड़ में भागवत कथा का वाचन कर रहा। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके चलते सुमंत शर्मा ने अपहरण करते हुए बहला फुसलाकर महिला से शादी कर ली। बाद में 31 दिसम्बर की रात संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत हो गई। मामलें में मृतक महिला के पिता जयपुर कालवाड़ निवासी शंकरलाल मीणा ने अपनी पुत्री के पति सुमंत शर्मा सहित देवर मेवाराम व नरेन्द्र शर्मा के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया।