जरुरतमंदों का मददगार बनेगा वस्त्र बैंक

Support us By Sharing

जरुरतमंदों का मददगार बनेगा वस्त्र बैंक

चौथ का बरवाड़ा 4 जनवरी। म्हारों बरवाड़ों फाउंडेशन के सौजन्य से कस्बे के मुख्य बाजार मे वस्त्र बैंक का शुभारंभ सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भेरु लाल मीणा ने किया।
उन्होने बताया की फाउंडेशन से जुड़े युवा द्वारा की गयी ये पहल वाकई मे प्रेरणा दायी हैं मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। अतः हम सभी को इस टीम का सहयोग करना चाहिए।
म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन समन्वयक अनेन्द्र ने बताया की जो कपड़े घर परिवार के लोगों को छोटे हो गए उन्हें असहाय गरीब लोगों को तन ढकने के उपयोग में लाने के लिए वस्त्र सेवा बैंक के माध्यम से संग्रह कर निःशुल्क प्रदान करने का सराहनीय पहल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति वस्त्र दान करना चाहे या असहाय व्यक्ति को वस्त्र की जरूरत हो वस्त्र सेवा बैंक में संपर्क कर सकता हैं। वस्त्र सेवा बैंक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। इस मौके पर नगर के प्रबुद्ध जन सगीर मोहम्मद, राहुल दवे, सुरेश खटाना, राकेश शर्मा, हनुमान तिवाड़ी, शैलेंद्र सामरिया, शकील अहमद, रोहित जैन, आशिक रहमान, चिरंजीलाल मीणा, बाबूलाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।


Support us By Sharing