पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों का क्रमिक भूख हड़ताल 8 से 11 जनवरी तक

Support us By Sharing

रेलवे स्टेशन प्रांगण में की जाएगी चार दिन तक क्रमिक भूख हड़ताल

गंगापुर सिटी, दिनांक 5 जनवरी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय में स्थानीय चारों शाखाओं की संयुक्त मीटिंग का आयोजन मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा सहायक मंडल मंत्री राजू लाल गुर्जर की उपस्थिति में किया गया, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए बने संयुक्त मोर्चा एवं ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन के आव्हान पर आगामी 8 जनवरी से 11 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल के आयोजन किया जाएगा । गंगापुर सिटी में 8 जनवरी से 11 जनवरी तक वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन के तत्वों में आयोजित क्रमिक भूगोल के आयोजन के लिए आयोजन कमेटी का गठन किया गया जिसमें कामरेड राजू लाल गुर्जर सहायक मंडल सचिव संयोजक ,नदीम खान सह संयोजक ,गणेशपाल मीणा अस्पताल व सुनील शर्मा टेलीकॉम & अभिषेक सिसोदिया, आबिद खान इंजीनियरिंग, हरि मोहन मीना यातायात शाखा एवं बाबूलाल योगी को शामिल किया गया है।
क्रमिक भूख हड़ताल का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन 21 रेलकर्मी भूख-हड़ताल पर बैठेंगे।
क्रमिक भूख हड़ताल के लिए स्टेशन अधीक्षक कार्यालय की पीछे रेलवे स्टेशन प्रांगण में चबूतरे पर जगह सुनिश्चित की गई है । यह सब सफल यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर ने रेल कर्मचारियों से क्रमिक भुकरताल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उल्लेखनीय की इससे पूर्व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन के तत्वों में रेल कर्मचारी से पुरानी पेंशन बहाली की मांग एवं नई पेंशन योजना रद्द करने की मांग को लेकर आम हड़ताल के लिए गुप्त मतदान के माध्यम से राय ली गई थी। इसमें 97% कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आम हड़ताल के पक्ष में गुप्त मतदान किया। कर्मचारियों के रुख एवं आक्रोश को देखते हुए अब पुरानी पेंशन बहाली के लिए बना संयुक्त मोर्चा अब आगे की आंदोलन की भूमिका तैयार कर रहा है।
आज की मीटिंग में लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर रघुराज सिंह बाबूलाल योगी महाराज सिंह सैनी महेश चंद मीणा नदीम खान इंजीनियरिंग शाखा से इमरान खान विष्णु शर्मा यातायात शाखा से हरिमोहन मीणा कैरेज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा गणेशपाल मीणा अभिषेक सिसोदिया सफी मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing