सम्भागीय आयुक्त ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा निरीक्षण

Support us By Sharing

विभागवार समीक्षा कर ली प्रगति रिपोर्ट, सरकार की मंशा के अनुरूप आयोजित किए जाए केंप्स

गंगापुर सिटी, 05 जनवरी | भारत सरकार के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का वंचितों तक पहुँच रहे लाभ का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के लिए भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त साँवरमल वर्मा ने शुक्रवार को वजीरपुर उपखंड की सेवा एवं श्यारौली ग्राम पंचायतों में शिविरों का निरीक्षण किया| निरीक्षण के पश्चात पंचायत समिति के सभागार में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई| समीक्षा बैठक में उन्होंने संकल्प यात्रा के तहत संचालित समस्त योजनाओं की संबन्धित अधिकारियों से विभागवार समस्त योजनाओं में प्रगति रिपोर्ट ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये|

संभागीय आयुक्त ने बताया कि मध्यम और कमजोर वर्ग को जीवनयापन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए सुनिश्चित करने के लिए मोदी जी की गारंटी के नाम से लोकप्रिय विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वेन गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी पहुँच रहीं है| उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा दो केम्पस का निरीक्षण किया गया और उसके बाद समीक्षा बैठक ली गई| निरीक्षण के दौरान शिविरों में जो भी कमियाँ पायी गईं हैं उसके संबंध में मैंने केंप प्रभारी और डे नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है और जिला कलक्टर महोदया को भी निवेदन किया है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप केंप का आयोजन करें| इसके बारें में राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर रखें हैं| प्रत्येक स्तर पर क्या दायित्व हैं उसका उल्लेख किया हुआ है| उसके अनुरूप हमारा यह उद्देश्य होना चाहिए कि जो भी फ़्लैगशिप योजनाएँ हैं कुल 17 स्किम्स हैं, उनमें प्रत्येक स्कीम में सेचुरेशन पॉइंट आए, यही हमारा लक्ष्य है|

शिविरों में सम्भागीय आयुक्त ने स्वयं समस्त योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया, साथ ही इस योजनाओं के अंतर्गत आवश्यक पात्रता एवं मिलने वाले लाभ भी गिनाए| वहीं उन्होंने प्रत्येक स्कीम में सेचुरेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये| निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने आमजन की परिवेदनाओं को भी सुना और उनके त्वरित निस्तारण के संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये| वहीं आवश्यक सेवाओं जैसे पानी बिजली आदि से संबन्धित समस्याओं को उन्होंने गंभीरता से लिया और विद्युत एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देश दिये| साथ ही इनकी आपूर्ति को ग्रामीण क्षेत्रों में मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए निर्बाध रूप से बरकरार रखने के निर्देश दिये| भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सम्भागीय आयुक्त द्वारा ग्रामवासियों को ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई|

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि संकल्प यात्रा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर साकार करते हुए समाज के सभी वर्गों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण को सुनिश्चित कर रही है|

इन योजनाओं में मिल रहा है लाभ

जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के अंतर्गत जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है|

यहाँ-यहाँ भी लगे शिविर

बामनवास उपखण्ड की डूगरवाड़ा व अमावरा, टोडाभीम उपखण्ड की मोरडा व नांगल शेरपुर ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए गए|

कार्यक्रम में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया|

इस अवसर पर ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| साथ ही विभिन्न प्रकार की क्विज भी कराई गई एवं जीते हुए लाभार्थियों को इनाम भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच कमलेशी एवं हुकुम चंद जाट, वजीरपुर के उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तँवर, तहसीलदार प्रवीण गुप्ता, विकास अधिकारी अनीता मीना सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|


Support us By Sharing
error: Content is protected !!