भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किया धरना प्रदर्शन अन्ना जानवरों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ मुख्यालय पर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के शंकरगढ़ ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने मांग किया कि किसानों की फसल को आवारा पशुओं से बचाने का उपाय किया जाए क्योंकि अन्नदाता द्वारा किए हुए मेहनत पर तब पानी फिर जाता है जब आवारा मवेशी झुंड के झुंड पहुंचकर उनकी खेती को सफाचट कर देते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि शंकरगढ़ ब्लाक के वन विभाग टंडन वन के आसपास कई ऐसे गांव हैं जिसमें लोग दूर दराज से आकर आवारा पशुओं को पहाड़ी जंगल में छोड़ देते हैं। जिससे आवारा पशुओं द्वारा किसानों के फसलों को चर कर नष्ट कर दिया जाता है।यही वजह है कि किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। हाला कि गोआश्रय स्थल तो आसपास क्षेत्र में बने हुए हैं मगर गौशालाओं की क्षमता ना बढ़ाये जाने के कारण आवारा गोवंशों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। आगे मांग करते हुए कहा कि नए गौशाला का निर्माण करवाया जाए अथवा बने हुए गौशालाओं की क्षमता बढ़ाई जाए जिससे उन्हें वहां संरक्षित किया जाए और किसानों के खेती की सुरक्षा इन आवारा पशुओं से हो सके। किसान यूनियन ने तमाम समस्याओं को रखते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे जल्दी पूरी नहीं हुई तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर राजेश्वर सिंह, कृष्ण बहादुर सिंह, गगन कुमार सिंह, मन बहादुर सिंह, इंद्रजीत, दीपक, आशीष, हंसराज सिंह सूर्य प्रताप, लक्ष्मीकांत ,अर्जुन, अवध सिंह,संतोष कुमार, राम भवन सहित किसान यूनियन टिकैत के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।