अयोध्या श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव पीले चावल एवं पत्रक हर घर वितरण

Support us By Sharing

अयोध्या श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव पीले चावल एवं पत्रक हर घर वितरण

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: 22 जनवरी 2024 को 492 वर्षों से सतत् चले आ रहे हिन्दू जनमानस संघर्ष की शुखद परिणिति भव्य दिव्य मन्दिर बनकर जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठा के साथ सुखदक्षण आ रहा है। कुशलगढ़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी,सेवा भारती,किसान संघ,वनवासी कल्याण परिषद एवं अन्य विविध संगठनों के कार्यकताओं द्वारा घर घर जाकर अयोध्या में संपन्न होने वाले भव्य दिव्य प्रतिष्ठा महोत्सव के पत्रक एवं अयोध्या से आए पूजित पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं कुशलगढ़ नगर के कार्यकर्ता जय श्री राम के उद्घोष लगाते हुए गली-गली घर-घर 22 जनवरी को लगातार 3 दिन तक दीपावली मनाने का हर परिवार को आग्रह कर रहे हैं इसे लेकर 1 जनवरी से 10 जनवरी तक सतत पत्रक वितरण किया जा रहे हैं और आम जनमानस भी राममय होकर इस पुनीत राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहा है । जिसमें अमित सिंह, मांगीलाल यादव ,पंकज दोशी ,कालू सिंह देवदा, मनोहर लाल चौहान , कैलाश बारोट ,दिलीप टेलर ,कन्हैया लाल निनामा ,नरेश गादिया, कमलेश टेलर,जगदीश चौहान,दीपक भाई, मनीष नीमा,भरतकुमार माधविया,रमेशचंद्र चौहान,उषा प्रजापत रामकन्या,हेमेंद्र पंड्या, भाटिया दीपशिखा त्रिवेदी, जिनेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बड़े भाव से निरन्तर लगे हुए हैं । 22 जनवरी को कुशलगढ़ नगर में एक बार फिर दीपावली सा उत्साह दिखाई देगा । कुशलगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी द्वारा पिपलीचोराहे पर बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा , मन्दिरों में महाआरती, सुन्दर काण्ड , भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये जानकारी दिगपाल सिंह राठौड़ ने दी।


Support us By Sharing