यूरिया के लिए मची मारामारी बिना सल्फर के नहीं मिल रही खाद

Support us By Sharing

सहकारी समितियों से लेकर निजी दुकानों में लूटा जा रहा किसान

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। किसानों को जिस समय डीएपी व यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है उस समय सहकारी समितियों से लेकर खुले बाजार में डीएपी व यूरिया खाद की मारामारी हो जाती है। कालाबाजारी की खाद खरीदने के लिए किसान मजबूर हैं।कृषि विभाग के अधिकारी डीएपी खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। सूत्रों की माने तो कालाबाजारी में लिप्त व्यापारियों से विभागीय जिम्मेदारों को काली कमाई की मोटी रकम पहुंचाई जाती है।जिससे ऊंचे दामों पर डीएपी व यूरिया खाद खरीदने के लिए किसान मजबूर है। यह प्रत्येक वर्ष का रूटीन वर्क बन गया है कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन पर मुकदमा नहीं दर्ज कराया जाता है उनकी गोदामों को सीज कर माल जब्त नहीं किया जाता। उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है जिससे कालाबाजारी में लिप्त व्यापारियों का हौसला बुलंद है।और देखते-देखते फटीचर से दिखने वाले उर्वरक व्यापारी करोड़ों में खेलने लगे हैं।गेहूं और आलू की बुवाई के समय डीएपी खाद की कालाबाजारी का यह खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है निजी दुकानों के साथ-साथ सहकारी समितियों में भी जमकर कालाबाजारी होती है।पूरे क्षेत्र के सहकारी समितियों में डीएपी व यूरिया खाद उर्वरक के लिए इन दिनों मारामारी मची है। सुबह से काम छोड़कर के किसान उर्वरक के लिए लाइन में खड़े हो जाते हैं लेकिन नंबर आते-आते उनका उर्वरक खत्म हो जाती है।फिर दूसरे दिन बुलाया जाता है। एक तो तितलौकी दूजे दूजे नीम चढ़ी वाली कहावत चरितार्थ तब होती है जब 280 रुपए में यूरिया के साथ 200 रुपए का 1 किलो सल्फर किसान को साथ में लेने के लिए आवश्यक बताकर थमाया जाता है। इस महंगाई में किसान सल्फर और यूरिया को मिलाकर 480 रुपया कैसे वहन करे।सवाल उठता है कि उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर आखिर कब अधिकारी कार्रवाई करेंगे या केवल कृषि विभाग के अधिकारियों के सहारे आला अधिकारी उर्वरक की आपूर्ति की जिम्मेदारी का ढिढोरा पीटते रहेंगे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!