भगवान सिंह फौजदार बने जाट समाज के अध्यक्ष


भगवान सिंह फौजदार बने जाट समाज के अध्यक्ष

कामां। जाट समाज की बैठक रविवार को जुरहरा रोड स्थित सूरजमल जन संस्थान पर आयोजित की गई।
जाट समाज के अनूप सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से जुरहरा थाने के गांव बसई डहरा निवासी भगवान सिंह फौजदार को जाट समाज कामां व पहाडी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में समाज धु्रव अनूप चौधरी,प्रहलाद जाट,वीरेन्द्र सिंह,मानसिंह,ओमप्रकाश सरपंच, देवेन्द्र सिंह,लखन सिंह,धनसिंह,रत्तीराम चौधरी,श्यामवीर,यादराम बादीपुर आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now