अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की निकली शोभा यात्रा में उमड़ा राम भक्तों का सैलाब

Support us By Sharing

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की निकली शोभा यात्रा में उमड़ा राम भक्तों का सैलाब

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। रविवार को इसके निमित्त अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश एवं श्री राम ध्वज यात्रा मैं श्री राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हनुमान मंदिर से श्रीराम ध्वज और पूजित अक्षत कलश श्री राम भक्तों के विशाल जन समूह के साथ हनुमान नगर लोहगरा बाजार के लिए जय श्री राम के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर झूमते हुए श्रद्धालु निकले। हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर श्री राम ध्वज यात्रा गायत्री मंदिर पहुंचा, जहां हनुमान मंदिर में पूजा उपरांत यात्रा हनुमान नगर हनुमान मंदिर पर रुकी। शिव मंदिर पर पूजा उपरांत पूरे नगर ग्राम में श्री राम भक्तों ने श्री राम के जयकारों के साथ भ्रमण कर नगर वासियों से अपील किया कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे गांव और नगर मोहल्ले में राम उत्सव मनाएं।हनुमान नगर हनुमान मंदिर पर एक साथ सैकड़ो लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करके श्रीराम ध्वज यात्रा का स्वागत किया। गांव में जगह-जगह माता बहनों द्वारा पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राम दरबार की झांकी भी निकाली गई। भगवान श्री राम माता सीता और अपने अनुज भाई लक्ष्मण के साथ विराजमान और उनके चरणों में बजरंगबली हनुमान के बैठने की झांकी को जिस किसी ने देखा वह जय श्री राम कहने से अपने आप को रोक नहीं सका। हनुमान नगर लोहगरा बाजार शंकरगढ़ के पास विधिवत पूजा अर्चना उपरांत श्री राम ध्वज को स्थापित किया गया एवं सामूहिक आरती उपरांत सभी राम भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत चंद्र निधान, राम सिंह,राजू, मनोज ,दिवाकर, राहुल,आदर्श, सुजीत , मोनू धमेंद्र, गुड्डू, चेतन,गुरु जी, विभाव नाथ, बल्लूआदि के साथ सैकड़ो की संख्या में माता बहनों सहित राम भक्तों की भारी भीड़ रही।


Support us By Sharing