अविस्मरणीय तीर्थराज की यात्रा कर लोटा भक्तो का टोला

Support us By Sharing

अविस्मरणीय तीर्थराज की यात्रा कर लोटा भक्तो का टोला

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में अखिल भारतीय साधु सेवा संस्थान के द्वारा 151 यात्रियों को निशुल्क सम्मेद शिखर जी तीर्थ यात्रा के लिए एक दल विगत 10 दिन पूर्व आचार्य सुन्दरसागर जी ओर आज्ञासागर जी के आशीर्वाद से रवाना हुआ था । संस्थान के प्रवक्ता राहुल शाह ने बताया की सरक्षक ओर प्रभारी संजय और मनीष जी के आग्रह पर कुशलगढ़ निवासी भामाशाह विजयकुमार कोठारी ने सभी यात्रियों को निःशुल्क यात्रा शुरू हुई थी जो सम्मेद शिखर ओर आचार्य विधासागर जी की वंदना करके अतिशय क्षेत्र अनंदेश्वर पार्श्वनाथ मे पूर्ण हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतीक और उपाध्यक्ष रोनक ने बताया कि ये यात्रा साबला गुरुदेव के आशीर्वाद लेकर उज्जैन ,सोनागिरि होते हुए शिखरजी को पहुची और वहां से वापसी में आचार्य विधासागर के चरण वंदन को पहुचे। यात्रा के भामाशाह विजयकुमार का सम्मान किया गया ओर साधु सेवा संस्थान द्वारा साथ मे गए हुए सारथियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर संस्था के सतीश बाहुबल और दीपक ने बताया कि अविस्मरणीय सम्मेद शिखर यात्रा का समापन समारोह
अतिशय क्षेत्र अंदेश्वर पारसनाथ में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय साधु सेवा संस्थान द्वारा दिनांक 28/ 12/ 23 से 7 /1/ 24 तक आयोजित अविस्मरणीय समस्या कर यात्रा का भव्य समापन संपन्न हुआ कल के अध्यक्षता कुशलगढ़ अध्यक्ष जयंतीलाल जैन श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष रजनीकांत जी खाबिया बीस पंथी समाज महामंत्री हसमुख जैन केसरीमल शाह श्रीपाल दोसी रहे।मंगलाचरण 3 साल की नन्ही सी गुड़िया सान्वी जैन ने किया ।
विशिष्टि अतिथि मुख्य भामाशाह परिवार समर्पण अर्पण विजय लाल कोठारी रहे इस अवसर पर यात्रियों को रमनदेवी केसरीमल जैन मतवाला निवासी द्वारा बनाए गए मोमेंट का विमोचन किया गया
राष्ट्रीय साधु सेवा संस्थान सदस्य द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया।परिवार द्वारा सभी को मोमेंटो प्रदान किए गए। संस्थान के सारथी सदस्यों संजय,मनीष, सतीश,दीपक,बाहुबल, निखिल,सागरमल का मोमेंटो मुकुट साफा पहनकर सम्मान किया। अंत मे सभी यात्रियों द्वारा गुरुसेवा ओर मानव सेवा का प्रण लिया गया प्रवक्ता राहुल जैन ने आभार जताते हुए कोठारी परिवार और सभी यात्रियों को सकुशल यात्रा करवाने वाले संस्था के सारथियों को धन्यवाद प्रेशीत किया।


Support us By Sharing