आदिशक्ति फाउंडेशन का आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर संपन्न

Support us By Sharing

मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से लगा शिविर

बीकानेर।राजेश शर्मा। बदलते मौसम में सेहत पर हो रहे प्रभाव को देखते हुई आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में आए मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

आदिशक्ति फाउंडेशन की बीकानेर जिला कार्यकारिणी द्वारा जामसर स्थित गंगईनाथ समाधि स्थल पर आयोजित वार्षिक मेले में आदिशक्ति फाउंडेशन एवम् मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट बीकानेर के संयुक्त सौजन्य से आयुर्वेदिक जांच एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर लगाया गया।
शिविर में लगभग 150 लोगों ने लाभ उठाया। इनमें खांसी, जुकाम, पेट संबंधी समस्याओं के मरीज अधिक रहे और लगभग सभी रोगों के मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी व निशुल्क दवा प्राप्त की।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पंवार ने बताया की फाउंडेशन समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कृत्संकल्प है। फिर बात चाहे स्वास्थ्य की हो या शिक्षा की फाउंडेशन सदैव अग्रणी रहेगी। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदुबाला बोयल ने बताया की शिविर में न केवल सामान्य स्वास्थ्य समस्या बल्कि लगभग 40 महिलाओं को उनके निजि स्वास्थ्य समस्याओं हेतु परामर्श एवं निशुल्क दवा प्रदान की गयी है।
आदिशक्ति फाउंडेशन के राजस्थान कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमती इंदु बोयल, राजस्थान मीडिया प्रभारी शुभम कट्टा, बीकानेर कार्यकारिणी की अध्यक्ष कविता शर्मा उपाध्यक्ष सरिता कौशल संगठन मंत्री सुनीता शर्मा महासचिव लक्ष्मी राठी तथा सदस्य पारुल वैष्णव उर्मिल गोयल आराधना चौधरी दुर्गेश नंदिनी रानी गुप्ता संगीता झा आदि सभी मेंबर्स उपस्थित हुए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!