रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक

Support us By Sharing

रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक

प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में रामोत्सव-2024 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रामोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के अन्तर्गत 14 से 22 जनवरी, 2024 तक आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ रामकथा, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नगर निकायों में नगर संकीर्तनों के आयोजन के साथ ही स्थानीय भजन/कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि जनपद में 8 तहसीलों में मंदिरों का चिन्हीकरण कर लिया गया है, जिसके अन्तर्गत सदर तहसील में 6, सोरांव में 3, मेजा में 2, बारा-3, फूलपुर-2, करछना-5 कोरांव-2 एवं हण्डिया में 2 मंदिरों को चिन्हित किया गया है। बैठक में उपस्थित संस्कृति विभाग के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि राम मंदिर, वाल्मिकी मंदिर एवं हनुमान मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने चिन्हित मंदिरों में साफ-सफाई, सजावट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पहले से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में आयोजित कार्यक्रम की फोटो/वीडिओ को पोर्टल पर अपलोड भी किया जायेगा। संस्कृति विभाग के द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी, 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के सम्पूर्ण घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसके क्रम में जनपद में भी घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गण, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!