गांव अऊ में महिलाओं ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह से चंबल का पानी नहीं मिलने की शिकायत की
भरतपुर-डीग कुम्हेर से विधायक व पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गांव अऊ आगमन पर, गांव की महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि, गांव में लोगों ने चंबल के पानी के अवैध कनेक्शन कर रखे हैं, जिसके चलते हमें चंबल का पानी नहीं मिल पा रहा है। अऊ के पूर्व उपसरपंच पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, गांव अऊ में लोगों ने अवैध रूप से चंबल के पानी के अवैध कनेक्शन कर रखे हैं! जिसके चलते वैध कनेक्शन वालों को चंबल का पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसकी शिकायत गांव की महिलाओं द्वारा मंत्री विश्वेंद्र सिंह से की गई! जिस पर मंत्री सिंह ने मौके पर मौजूद एसडीएम डीग रवि कुमार गोयल व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि, तुरंत अवैध कनेक्शन वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें! और उनके अवैध कनेक्शनों को तुरंत काटे अगर जरूरत पड़े तो अवैध कनेक्शन वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराएं।
P. D. Sharma