यात्री महिला के साथ बस में कंडक्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार, मामला दर्ज

Support us By Sharing

यात्री महिला के साथ बस में कंडक्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार, मामला दर्ज

बयाना 09 जनवरी, बयाना में बीती रात्रि को एक बस यात्री महिला के साथ निजी बस के कंडक्टर की ओर से बस में कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आने पर हलचल मच गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी निजी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर निजी बस को भी जप्त कर लिया है। वहीं महिला की ओर से दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। आरोपी बस कंडक्टर वैर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा का निवासी जितेंद्र गुर्जर बताया है। जबकि पीड़िता महिला डीग जिले के थाना कुम्हेर क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई है। जो अपने पति से अनबन के चलते कई वर्षों से उससे अलग रह रही है। और वह तीन-चार दिन पहले ही धंधे रोजगार की तलाश में जयपुर गई बताई और जयपुर में धंधा रोजगार नहीं मिलने पर वह वापस अपने गांव जाने को भरतपुर लौट रही बताई।अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानियां ने इस मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि वह सोमवार की देर शाम को जयपुर से भरतपुर आने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर से इस बस में बैठी थी। उसे बस कंडक्टर ने झांसा देकर इस बस में बिठा लिया था। किंतु यह बस भरतपुर ना जाकर बयाना आई थी ।जो बयाना रात्रि को 11:00 बजे बाद पहुंची। जहां आरोपी बस कंडक्टर ने उसे सुरक्षा का झांसा देते हुए सभी सवारियों व ड्राइवर के चले जाने के बाद बस में अंदर बंद कर रात्रि को तीन बार दुष्कर्म किया। सुबह होने पर वह पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बताई। सुबह सवेरे पुलिस महिला की इस आपबीती को सुनकर सन्न रह गई और पुलिस चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए महिला के बताए अनुसार आरोपी बस कंडक्टर को हिरासत में ले लिया। जो पुलिस को सुबह के समय बस में बैठकर चाय पीते हुए मिला।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी कंडक्टर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और पीड़िता का मेडिकल करवाया है। वहीं लोगों का कहना है कि महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान का नारा लगाने वाली भाजपा के शासन में भी अब महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। यह हाल तो भाजपा के यशस्वी मुख्यमंत्री के गृह जिले का है। तो फिर अन्य जिलों में भी क्या उम्मीद की जा सकती है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!