प्रयागराज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी लोगो की सहभागिता एवं सहयोग आवश्यक-डिप्टी सीएम
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी डिप्टी। सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मेडिकल कालेज के मेहता प्रेक्षागृह में आयोजित स्वच्छ महाकुम्भ, स्वच्छ प्रयागराज की परिकल्पना एवं प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता ग्रहियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किए तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी।उपमुख्यमंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता सम्बंधी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में वीडियो क्लिप के माध्यम से महाकुम्भ मेला-2025 से सम्बंधित की जा रही तैयारियों को भी प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का जो संकल्प लेकर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इसके लिए मैं ह्रदय से आप सभी को बधाई और शुभकामना देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का यह जो संकल्प लिया गया है यह एक साहसिक निर्णय है और मैं इस निर्णय की सराहना करता हूं। उन्होंने समस्त प्रयागराज वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह कार्य केवल नगर निगम, मेला प्राधिकरण, सफाई कर्मियों के द्वारा ही सम्भव नहीं है, इसे दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हम सभी लोगो को प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में आगे ले जाने की शपथ लेना है और उसे करके दिखाना है तथा प्रयागराज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जो ठान लेता है, उसे करके दिखाता है। कहा कि प्रयागराज को देश का प्लास्टिक मुक्त शहर और जिला बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है, भविष्य में प्रयागराज इसका नेतृत्वकर्ता बन जायेगा।2019 का कुम्भ ऐतिहासिक, सफल, भव्य, दिव्य एवं सुरक्षित, स्वच्छ तथा सुगम था। कुम्भ मेले में 24 करोड़ से अधिक लोग आयें थे, किंतु शासन व प्रशासन की चुस्त-दूरूस्त व्यवस्था से किसी भी श्रद्धालु को खंरोच तक नहीं आयी। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को तीर्थ यात्रियों के साथ सद्व्यवहार हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था और उन्होंने यह करके भी दिखाया था।प्रधानमंत्री कुम्भ में प्रयागराज की स्वच्छता से प्रभावित होकर यहां के सफाई कर्मियों के पॉव पखारे व उनको सम्मानित किए थे। प्रधानमंत्री ने स्वयं हाथ में झाड़ू उठाकर देशवासियों को यह संदेश दिया था कि अगर हम स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता से कई बीमारियों को दूर रखा जा सकता है।प्रधानमंत्री के द्वारा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता का अभियान चलाये जाने के साथ-साथ मंदिरों और तीर्थस्थलों पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। हमारा प्रयागराज तीर्थराज है, इसलिए इसे अवश्य स्वच्छ होना चाहिए।500 वर्षों के पश्चात 22 जनवरी को रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगे, उस दिन पूरे प्रयागराज में हर घर दीप जलाकर दीपावली मनाये जाने के लिए कहा है।