दुग्ध उत्पादक किसानों की हर सम्भव मदद की जायेगी- बेढम
भरतपुर, 11 जनवरी। गृह एवं डेयरी पशुपालन गोपालन एवं मत्स्य राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का भरतपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गृह राज्य मंत्री का दुग्ध संघ के प्रवेश द्वार से सभा स्थल तक पुष्प वर्षा एवं बैण्ड बाजे के साथ स्वागत किया गया। भरतपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की अध्यक्षा सुशीला राजाराम ने फैंटा, माला, पटका व चांदी का मुकुट बांधकर गृह राज्य मंत्री का स्वागत किया गया।
संचालक मण्डल सदस्य केदार बारां, हेमराज सिंह नगला अजान, महादेव महतौली, रामेन्द्र नरहरपुर, राधेश्याम चैटोली, तारावती भैसीना, राजकुमारी नैवाडी , माया देवी जंहानपुर, कमल सिंह झालाटाला, ईश्वर सिंह चक खेरली के द्वारा 21 मीटर का साफा व 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान एडवोकेट मनोज भारद्वाज एवं सन्तोष कटारा का साफा एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया । सरस डेयरी अध्यक्ष सुशीला राजाराम भूतौली ने भरतपुर दुग्ध संघ की अब तक कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया एवं समस्त सरस डेयरी परिवार ने राज्य मंत्री को डेयरी विकास के लिए ज्ञापन भी दिया जिसमें नवीन पाउडर प्लांन्ट, बीएमसी खरीदने एवं नई मशीने उपलब्ध कराने एवं संघ स्तर पर श्रीखण्ड व पनीर बनाने के लिए मशीनें उपलब्ध कराने की मांग की।
गृह राज्य मंत्री ने सभी समस्याओं का तुरन्त प्रभाव से समाधान करने व दुग्ध उत्पादको (किसानों) को सही समय पर दुग्ध का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि डेयरी परिवार को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी तथा हर समय आपसे वार्ता के लिए तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा कि भरतपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पर जितने भी किसान दुग्ध उत्पाद का कार्य कर रहे है उनकी हर सम्भव सहायता की जायेगी तथा सभी सुविधाऐ उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने सभी जगह शु़द्ध दूध एवं दुग्ध उत्पादों की सप्लाई की जाने की हर सम्भव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान सरस डेयरी स्टाफ व दुग्ध डेयरी सचिव पतराम, रूपसिंह, मानसिंह, प्रेमसिंह, सियाराम, रतनेश नगला नाथू, मोहन सिंह, हरी मीना, सुनील बारां, उदयवीर, जगदीश, मोरध्वज, विक्की विजयपाल जी प्रधान,अशोक जघीना,सन्तोष फौजदार, राजपाल पूनियां, जगदीश बौराज, ईश्वर सिंह, गोपाल सिंह अध्यक्ष क्रय विक्रय भरतपुर, ओमप्रकाश संरपच, बच्चू सरपंच मडरपुर, हरीराम डागुर सरपंच, बल्देव सिंह पूर्व सरपच एवं अन्य गणमान व्यक्ति मौजूद रहे।