Kaman : सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन

Support us By Sharing

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन

कामां। कस्बे में नगर पालिका एंव सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करोडो रूपए की लागत से हाल ही बनाई गई सड़को में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री लगाए जाने से टूटने लगी है जिसको लेकर कस्बेवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के नेतृत्व में कस्बें के ऐतिहासिक लाल दरवाजे से लेकर नगर पालिका तक 70 वर्ष पूर्व गुणवत्ता पूर्वक बनाई गई सड़क की मिशाल पेश करते घटिया सामग्री से कस्बे में बनी हुई सड़को को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने बताया कि सडको के निर्माण कार्यो में नेताओं व अधिकारियांे को दिए जाने वाले कमीशन के बढते प्रचलन के कारण ठेकेदार सडको में घटिया सामग्री का उपयोग करने को मजबूर हो रहे है। जिसके कारण नगर पालिका क्षेत्र में करोडो रूपए की लागत से बनाई गई सडके दो तीन माह बाद ही टूटने लगी है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के ऐतिहासिक लाल दरवाजा से लेकर नगर पालिका तक 40 एमएम की गिटिटयों से सडक का निर्माण किया गया था। इस सड़क गुणवत्ता ऐसी है कि करीब 70 साल होने के बाद आज भी इस सडक में से एक गिटटी तक नही उखडी है। लोगो के आवागमन से सडक में लगाई गई गिटिटयां घिस गई है। जो बरसात होने पर मार्बल की तरह चमकती है। नगर पालिका क्षेत्र में अब जो सड़कें बनाई जा रही ये दो तीन महीने के बाद ही उखडने लगी है। स्थानीय एक ठेकेदार ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि बीएसआर की दर से 30 प्रतिशत कम पर टैण्डर मिलने के बाद भी नेता व अधिकारियों को 12 से 15 प्रतिशत कमीशन देना पडता है। जिसके चलते सडको के निर्माण में गुणवत्ता पूर्वक सामग्री नही लगाना ठेकेदारों की मजबूरी है। कस्बे में घटिया सामग्री से बन रही सडको लेकर कस्बेवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो में डा रवीन्द्र तरगोत्रा,पार्षद महेश शर्मा,अशोक जैन, दिनेश चंद शिखर जैन फारूख, सलीम,कप्तान सिंह गौर,सोनू सैनी,भारत भूषण शर्मा आदि मौजूद थे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!