चौक घंटा घर की घड़ी कर रही पुकार मेरी भी सुनो सरकार मै बंद हूं

Support us By Sharing

चौक घंटा घर की घड़ी कर रही पुकार मेरी भी सुनो सरकार मै बंद हूं

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। चौक घंटाघर की घड़ी का घंटा लगभग 7 महीने से नहीं बज रहा है अब तो घड़ी भी चलना बंद हो गई है प्रयागराज में विकास के नाम पर अरबो रुपया खर्च किया जा रहा है, लेकिन घंटाघर के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहां के व्यापारियों का घंटाघर शान है। घंटाघर से इतिहास जुड़ा हुआ है पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने , घंटाघर की घड़ी को बदलवाया था व्यापारियों की बेहद मांग को देखते हुए उन्होंने लाउडस्पीकर सिस्टम से घंटाघर का घंटा बजवाया था इसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई देती थी लेकिन उनके कार्यकाल खत्म होने के बाद यह बंद पड़ी हुई है ठंडी का समय है समय का पता नहीं चलता घंटाघर का घंटा जब बजाता था तो पता चलता था कि इस समय क्या टाइम हुआ है। व्यापारियों को आशा थी कि छुन्नन गुरु के 124 वी जयंती पर इसे ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन वह भी गुजर गया और घंटाघर ठीक नहीं कराया गया। छुन्नन गुरु के जयंती के अवसर पर मंच से महापौर गणेश केसरवानी का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया गया है।बाहर से आए हुए दार्शनिक संगम हाई कोर्ट ,आनंद भवन, खुसरो बाग चौक घंटाघर देखना चाहते हैं व्यापारियों की मांग है कि घंटाघर को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए और , उसकी टन टन की आवाज फिर से लोगों की कानों  तक पहुंचे।


Support us By Sharing