राउमावि कुशलगढ़, करियर मेला, युवा दिवस मनाया

Support us By Sharing

राउमावि कुशलगढ़, करियर मेला, युवा दिवस मनाया

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: राउमावि कुशलगढ़ विद्यालय में युवा दिवस करियर मेला अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत,मुख्य अतिथि डॉ.दंपति,डॉ. चिमनलाल मईडा,डॉ. हेमा मीणा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के कैरियर निर्माण के लिए कौन-२ सा क्षेत्र अच्छा रहेगा उसके ऊपर सभी वक्ताओं ने संबोधित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उठो,जागो,तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य हासिल ना कर लो, इस ध्याय वाक्य पर अपनी बात रखते हुए बच्चों को भविष्य में कुछ कर गुजरने के लिए मोटिवेट किया। इस अवसर पर डॉ.चिमनलाल मईडा ने मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर कैसे बनाएं, कैसे तैयारी करें और कौन-कौन से ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें अपना कैरियर बना सकते हैं पर अपनी बात रखी। साथ ही डॉ.हेमा मीणा ने अपने बचपन से जुड़ी हुई घटना सुनाते हुए सभी बच्चों को मोटिवेट करते हुए जेनेटिक इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। स्कूल के व्याख्याता लोकेश कुलदीप,वालसिंह कटारा,सुभाष गरासिया,मांगीलाल वसुनिया,लालसिंह मईडा ने स्वामी जी के जीवन से जुड़ी हुई घटनाएं दृष्टांत सुनाते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उनके जैसा बनने के लिए हमें भी ऐसे प्रयास करने चाहिए व्याख्याता लोकेश कुलदीप ने 12वीं के बाद कौन-कौन से कैरियर क्षेत्र हैं उसके ऊपर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय निगम ने किया तथा आभार व्याख्याता श्री ईश्वर चंद्र गुप्ता ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!