सूरौठ में रामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं अक्षत कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित
सूरौठ। प्रमोद तिवाड़ी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बा सूरौठ में 14 जनवरी को निकाली जाने वाली अक्षत कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर सर्व समाज के लोगों एवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक यहां ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में अक्षत कलश यात्रा का रूट चार्ट तय किया गया तथा लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में तय किया गया कि अक्षत कलश यात्रा 14 जनवरी को सुबह 10:30 बजे कस्बे के आराध्य देव बूढंदे बाबा मंदिर परिसर से शुरू होगी तथा बूढंदे बाबा मार्ग, भोपरिया का पुरा, पीएनबी बैंक, मुख्य चौराहे, बाजार, पुलिस चौकी सर्किल, मरघट चौराहा, सब्जी मंडी, हिंडौन बयाना मार्ग सहित प्रमुख मार्गो से होती हुई गांधी स्मारक मैदान पहुंचेगी। कलश यात्रा के दौरान भगवान राम की सजीव झांकियां भी निकाली जाएंगी। कलश यात्रा रूट में स्वागत द्वार लगाने एवं विशेष सजावट करने के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में काफी संख्या में सर्व समाज के लोग एवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कलश यात्रा के दौरान आधिकाधिक संख्या में महिलाओं एवं सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति के संबंध में परिचर्चा की गई। इसके पश्चात रामलला प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल वितरित किए तथा अक्षत कलश यात्रा व रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने की अपील की। इसके अलावा 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर घरों में दीपक जलाने की अपील की गई। राम लला प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति के सदस्यों ने डांग क्षेत्र में स्थित ध्रुव घटा आश्रम पहुंचकर संत हरेंद्रानंद सरस्वती को पीले चावल एवं राम मंदिर पत्रक भेंट कर उन्हें अक्षत कलश यात्रा एवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया।