बाई जट्ट, विजयपुरा एवं ढिंढोरा के राजकीय स्कूलों में केरियर मेले आयोजित

Support us By Sharing

बाई जट्ट, विजयपुरा एवं ढिंढोरा के राजकीय स्कूलों में केरियर मेले आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सूरौठ। क्षेत्र के गांव बाई जट्ट, विजयपुरा एवं ढिंढोरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में शुक्रवार को केरियर मेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा व व्याख्याता बनी सिंह मीणा ने बताया कि गांव बाई जट्ट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर के उप निदेशक नादान सिंह गुर्जर थे तथा अध्यक्षता ए सी बी ओ हिंडौन रिद्धि चंद जैन ने की । कार्यक्रम में विजयपुरा पी एच सी के डॉक्टर मनीष कुमार मीणा , प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि इच्छाओं के अनुसार शिक्षा प्रदान करने से छात्र-छात्राओं की उन्नति होती है! मंच संचालन फिजिकल टीचर नरेंद्र बाबा ने किया। एक दिवसीय केरियर मेला के आयोजन में वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मॉडल चार्ट प्रतियोगिता व पुस्तकालय पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती कों कैरियर मेला के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य साधना मित्तल एवं वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड उपनिदेशक वीरसिंह बैनीवाल थे तथा विशिष्ट अतिथि नादान सिंह गुर्जर उपनिदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा जयपुर, रिद्धि चंद्र जैन एसीबीओ हिंडौन सिटी, ब्रह्मानंद गुप्ता एच डी एफ सी बैंक के एरिया मैनेजर, पंकज सोनी मैनेजर, विकास कटारिया, जिला समन्वयक शीतल चौधरी व पुष्पेंद्र चौधरी रहे। अध्यक्षता विजयपुरा ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारी चौधरी ने की। कार्यक्रम का मंच संचालन राजवीर भागौड ने किया। गांव ढिंढोरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह बेनीवाल की अध्यक्षता में केरियर मेले का आयोजन किया गया। मेला प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा वाक संगोष्ठी आयोजित कर विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!