युवा आज की तकनीकी आवश्यकताओं को समझ रोजगार सृजन करें- बहेड़िया
भीलवाड़ा में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र व संगम विश्विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह में सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल, जिला युवा अधिकारी सुमित यादव व संगम विश्विद्यालय कुलपति करुनेश सक्सेना, जिला रेडक्रोस सचिव रमेश मुंदड़ा मौजूद रहे।
सांसद बहेड़िया ने 2047 के भारत की परिकल्पना में युवाओं को प्रमुख भूमिका तय करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री का लक्ष्य है की आज का युवा आज की तकनीकी आवश्यकताओं को समझे, उन्हें आत्मसात करे और रोजगार अर्जन के स्थान पर रोजगार सृजन के लिए कार्य करे।युवा अमृत काल के पंच प्रण की भावना से देश को स्वर्ण काल तक ले जाने का दायित्व लें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने युवाओं को आर्थिक विकास के साथ ही सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जिम्मेदार होने के लिए कहा गया। कुलपति करुनेश सक्सेना ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा प्रतिभा को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर एंव मंच प्रदान करते हैं जिससे युवाओं में सकारात्मकता का संचार होता है।
कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र सुमित यादव ने युवाओं को युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से परिचित करवाया व युवाओं का सक्रिय प्रतिभागिता कर कार्यक्रम के आयोजन को सार्थक बनाने के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंतर्गत युवा प्रतिभागियों द्वारा “युवा शक्ति से जनभागीदारी” के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एंव प्रधान मंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण पर अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता, स्वलिखित कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम सहित 5 प्रकार के कार्यक्रमध्प्रतियोगिता में कुल 200 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विख्यात कवि योगेन्द्र शर्मा द्वारा युवाओं को देश सेवा के लिए आह्वान करते हुए देशभक्ति एंव वीर रस का काव्य पाठ किया।
Moolchand Peshwani