पुष्पचक्र समर्पित कर मनाया गया भूतपूर्व सैनिक दिवस

Support us By Sharing

भारतीय सशस्त्र सेना के फील्ड मार्शल केएम करियप्पा एवं वीर शहीदों को पुष्पचक्र समर्पित कर मनाया गया भूतपूर्व सैनिक दिवस

वीरांगनाओं, वीर माताओं, वीर पिताओं, वीरता, विशिष्ट सेवा पदक धारकों, वयोवृद्ध वेटरन्स एवं सहभागी वेटरन्स को किया गया सम्मानित

गंगापुर सिटी, 14 जनवरी | राजस्थान गृह रक्षा तथा सैनिक कल्याण विभाग, जयपुर, राजस्थान के निर्देशानुसार भारतीय सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की याद में उनके सेवानिवृति दिवस पर 8वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी परिसर में नगर परिषद के सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में रविवार को मनाया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी द्वारा की गई|  कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा भारतीय सशस्त्र सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ़ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा एवं वीर शहीदों को पुष्पचक्र समर्पित कर की गई|
समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने बताया कि भारतवर्ष में हमारे वीर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा के कारण राजस्थान का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है| यह हमारे लिए भी गर्व की बात है कि हमारे जिले में भी कई ऐसे गाँव हैं जिनमें घर-घर से बड़ी तादात में वीर सैनिक है जो देश की सेवा में निरंतर समर्पित किए जा रहे हैं| इन वीर सैनिकों के सम्मान में जो कार्यक्रम रखा गया है, यह वाकई में एक अभूतपूर्व पहल है| इससे हमारे जिले के जो भी वीर सैनिक हैं जिन्होंने बार्डर पर अथवा दुर्गम परिस्थितियों में सेवाएँ की है उनको और उनके परिजनों को सम्मान मिलता है तो उनके बच्चे एवं जिले के अन्य युवा भी प्रेरणा लेते हैं कि आगे जाकर हम भी ऐसा कोई कार्य करें जिससे कि हमारे गाँव का, हमारे शहर का हमारे राज्य का नाम रोशन हो| क्योंकि सीमा पर हमारी जो सशस्त्र सेना   बल है वो अपनी भूख, पानी, छाँव आदि की परवाह न करते हुए हमारी रक्षा करते हैं| यह हमारे सैनिकों की बदौलत है कि हम अपने घरों में सुरक्षित रहकर दीपावली, होली के त्यौहार बड़ी खुशी के साथ मनाते हैं जबकि चाहे रक्षाबंधन का त्यौहार हो या कोई भी अन्य त्यौहार वो अपने परिवार जनों से दूर रहकर मनाते हैं| मैं युवा पीढ़ी से कहना चाहूँगा कि जिले से भी अधिक से अधिक संख्या में नवयुवा सेना में भर्ती होकर हमारी सेना को ओर सशक्त करें| आपके जज्बे को देखकर मैं गर्व से कह सकता हूँ कि हमारा देश सुरक्षित हाथों में है|
जिला कलक्टर ने वीर शहीदों की वीरांगनाओं, परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों एवं समस्त गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की याद में उनके सेवानिवृति दिवस पर यह दिवस मनाया जाता है| आप सभी के मध्य आकर चाहें वो वीर सैनिकों हों, हमारे जो वीर शहीद हैं जिन्होंने देश के लिए सर्वोत्तम बलिदान दिया है, उनकी वीरांगनाएँ हों उनकी माताएँ हों, उनके बच्चे हों या उनके पिता हों आप सभी के बीच आकर के मैं अपने आप को अभिभूत पाता हूँ, धन्य समझता हूँ| जिन लोगों ने इस देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, जिन्होंने सरहद पर देश के लिए नौकरी की, चाहे ठण्ड हो, गर्मी हो या कोई भी भीषण परिस्थिति हो उन्हें परास्त कर आप देश की रक्षा करतें हैं| प्रशिक्षण के दौरान मुझे भी जम्मू और कश्मीर में सीमा पर आपके संघर्ष को देखने का मौका मिला| तो मैंने देखा कि इन भीषण परिस्थिति में भी आप हर एक चीज़ के खिलाफ जंग लड़ते हो और खासकर वो लोग जिन्होंने अपने परिवारजन को खोया है उनके प्रति माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया और अपनी भावभीनी संवेदनाएँ प्रकट की हैं| मैं अभिभूत होकर देख रहा था जिस अनुशासन के साथ आप हाथ मिला रहे थे, आपके चलने का जो तरीका है वो दिखाता है कि एक आर्मी का जो रुतबा है जो सशस्त्र सेनाओं का जोश है उम्र के इस पड़ाव में भी आप सब में कायम है, आज भी वैसे का वैसा है जैसा कि सेना में रहते हुए था| यह हमारे जिले का सौभाग्य है कि हमारें यहाँ से इतने सारे सैनिक हैं, इतने सारे सेना में अधिकारी हैं| वहीं समाज निर्माण में भी अनुशासन के कारण आपका अनुकरणीय योगदान निरंतर यादगार रहता है|
सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष केप्टन सरदार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को देखकर ऐसा लग रहा है कि हमारे रंगरूट के समय का दौर हमें याद आ रहा है| क्योंकि इतने सारे और इतने पुराने हमारे साथी हमें वहीं मिले थे| आप सभी वेटरन्स विशेषकर जो बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिकों के जो दर्शन यहाँ हुए हैं यह मेरी जिंदगी में पहली बार है जो आप सब यहाँ पधारे हैं| मैंने यहाँ गंगापुर सिटी में पहले भी कई कार्यक्रम किए हैं, नगर परिषद अध्यक्ष महोदय ने भी कई कार्यक्रम करवाए हैं पूर्व में पर इस समारोह में इतने पुरातन एवं बुजुर्ग वेटरन्स को देखकर वाकई में गर्व की महसूसियत हो रही है| जिसके लिए आप सभी की तरफ से मैं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ|
पंचायत समिति कि प्रधान मंजु गुर्जर ने वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम हमारे देश के रक्षक जो अपनी सारी जिंदगी सरहद पर लगा देते हैं, उनके सम्मान के लिए यह 8वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस मनाया जा रहा है| अभी सम्मान कार्यक्रम के दौरान हमने देखा कि चाहे कितने भी बुजुर्ग क्यूँ न हो गये हों फिर भी इनमें वही उत्साह, अनुशासन एवं जोश आज भी देखने मिल रहा है जो एक सैनिक की खासियत होती है| वह समय और अनुशासन का हमेशा पाबंद होता है| सैनिक अपने देश की सेवा के लिए इतने प्रतिबद्ध होते हैं कि वह अपने परिवार को भी भूल जाते हैं|
कार्यक्रम के दौरान वीर शहीदों की वीरांगनाओं, परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों को गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर एवं शौल पहनाकर सम्मानित किया गया| मंच संचालन व्याख्याता रूप सिंह मीना द्वारा किया गया|
समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरीराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीना सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वीर शहीदों की वीरांगनाएँ, परिजन एवं भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे|

Support us By Sharing
error: Content is protected !!