आज से खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान
सवाई माधोपुर 14 जनवरी। जिले में खनिज के अवैध खनन, निगर्मन, भण्डारण के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में शानिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर समूल रोक लगाई जानी है। इसके लिए उन्होंने खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जिले में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 15 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान के तहत की गई प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश भी दिए है।
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक अवैध खनन गतिविधियां बजरी और मेसेनरी स्टोन की होती है। इसमें अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परस्पर समन्वय सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाए।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर, बौंली, मलारना डूंगर, चैथ का बरवाड़ा एवं खण्डार को निर्देशित किया है कि संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही करें और अवैध परिवहन तक ही सीमित ना रह कर अवैध गतिविधियों के स्रोत व स्थान को चिन्हित कर कार्यवाही करें ताकि समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों वाले प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया जाए ताकि ऐसे इलाकों में मशीनरी की जब्ती सहित कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अभियान के दौरान मामूली कार्यवाही सहन नहीं की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।