20 जनवरी को गंगापुर में आयोजित होने वाली विशाल अक्षत कलश यात्रा में शामिल होने का आह्वान
गंगापुर सिटी 16 जनवरी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा का इन दिनों महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में सोमवार को जियापुर गांव में भव्य राम कलश यात्रा समरसता के साथ निकाली गई जिसमें गांव के हर घर से महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा में गांव के सभी पुरुष और बच्चे भी शामिल रहे। राम भजनों पर श्रद्धालु नृत्य तथा जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे जिससे माहौल धर्ममय हो गया। यात्रा पर पुष्प वर्षा भी श्रद्धालुओं द्वारा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह गिरिराज खारवाल, सह विभाग कार्यवाह समय सिंह, खंड संपर्क प्रमुख नितिन जोशी, सज्जन मीणा, मंगल, ठंडीराम, हनुमान, लखन, सोनू आदि मौजूद रहे।
कलश यात्रा का समापन हनुमान मंदिर पर हुआ जहां धर्मसभा को संबोधित करते हुए विभाग कार्यवाह गिरिराज ने राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 496 वर्षों के संघर्ष के बारे में बताया कि आताताइयों ने 1528 ईस्वी में प्रभु राम के मंदिर को तोड़ बाबरी ढांचा बना दिया। लाखों सनातनियों के त्याग और बलिदान के बाद आज पुनः अयोध्या में भव्य तथा दिव्य मंदिर बन रहा है। समय सिंह ने इस उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे महोत्सव की जानकारी दी तथा 22 जनवरी को दीपावली के रूप में मनाने, मंदिरों की सजावट कर रामधुनि करने का आह्वान किया। महोत्सव के तहत 20 जनवरी को गंगापुर सिटी में झांकियों सहित संगीतमय विशाल अक्षत कलश धर्म यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी को सहभागिता निभाने का निवेदन किया तथा गांव वासियों को 22 तारीख बाद अपनी सुविधानुसार अयोध्या धाम दर्शन करने जाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने पंच प्रण पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार, सामाजिक एकता, कुटुंब प्रबोधन तथा स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलवाया। समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।