भुकरावली के हनुमान मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
सूरौठ। गांव भुकरावली के हनुमान मंदिर पर मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों को कड़ी बाजरा एवं चावल की प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव भुकरावली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ललित शर्मा एवं युवा कमेटी के संयोजक रामचरण कुशवाहा ने बताया कि हनुमान जी, चामुंडा माता, हीरामन बाबा एवं भोले बाबा को भोग लगाकर कड़ी बाजरा एवं चावल की प्रसादी का वितरण शुरू किया गया। इस मौके पर युवा भक्त मंडल के सहसंयोजक शिव सिंह गुनावत, लाखन सिंह मीणा, उदय सिंह कुशवाहा, राजेश मीणा, रघुवीर सिंह चोबदार, रिंकू डीलर, रामदयाल मेंबर, रामेश्वर सैनी, हंसराम मीणा, बबलू मीणा आदि का विशेष सहयोग रहा। बताया गया कि हनुमान जी मंदिर पर बीते 8 वर्षों से हर वर्ष अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।