रामकेश आदिवासी बने राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के राष्ट्रीय सचिव
गंगापुर सिटी। 17 जनवरी। राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत सिंह दरबार ने श्री रामकेश मीना आदिवासी के आदिवासी समाज के लिए किये गये उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के मध्येनजर श्री रामकेश आदिवासी को ‘‘राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच, नई दिल्ली’’ का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। श्री आदिवासी के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किये जाने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आदिवासी समाज के प्रबुध नागरिकों ने बधाई एवं हर्ष व्यक्त किया है। राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के महासचिव श्री राकेश मीना ने बताया कि आदिवासी के एकता मंच के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर समाज में नई दिशा और दशा का निर्धारण हो सकेगा। श्री रामकेश आदिवासी वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में सह आचार्य, संस्कृत के पद पर कार्यरत है तथा ख्याति प्राप्त, बुद्धिजीवी, समाज सेवी, कवि, लेखक और चिंतक के रूप में अपनी पहचान रखते है। आदिवासी समाज में सामाजिक सुधार एवं कुरूतियों के निराकरण के लिए श्री आदिवासी सदैव प्रयासरत रहे है तथा राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर आदिवासी समाज के लिए उत्थान का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय सचिव बनने पर श्री मीना को महाविद्यालय के साथियों सहित आदिवासी समाज के लोगो ने बधाई दी। राष्ट्रीय सचिव बनने पर युवा आदिवासी वर्ग में बहुत उत्साह है। इससे पूर्व श्री मीना भारतीय आदिवासी स्वयं सेवक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है तथा राजकीय महाविद्यालय शिक्षा सेवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी के रूप में लम्बे समय तक कार्य करने का अनुभव है।