बांसवाड़ा से सन्त रामप्रकाश महाराज को दी विदाई


श्रीराम मन्दिर के उद्घाटन समारोह में होंगे सम्मिलित

बाँसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। बड़ा रामद्वारा के प्रमुख सन्त रामप्रकाश ‘रामस्नेही’ महाराज बुधवार शाम को बांसवाड़ा से अयोध्याधाम के लिए प्रस्थान हुए। वे अयोध्याधाम में 22 जनवरी को आयोजित श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मन्दिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। प्रभुदास धाम सागवाड़ा के सन्त उदयरामजी और कबीरपंथी सन्त ज्ञानेश्वर महाराज, बड़ा रामद्वारा के दरियाव मण्डल सदस्यों द्वारा सन्तश्री को पुष्पमाला पहनाकर सन्त रामप्रकाश महाराज को विदाई दी। इस अवसर पर रामजी राम, जय श्रीराम, सियावर रामचन्द्र की जय आदि जयकारे लगाए गए।
बांसवाड़ा नया बस स्टेण्ड पर उजास परिवार की ओर से भंवर गर्ग, डॉ. परमेश्वर गर्ग, विप्र फाउण्डेशन के ललित जोशी, दरियाव मण्डल के जयगिरीराज सिंह चौहान, रमेश ब्रजवासी, प्रकाश भावसार, राजीव जोशी ‘बंटी’, भगत लालेंग भाई (मोरड़ी), रंजना, रामशंकर जोशी, पुष्पेन्द्र चौबीसा ‘पप्पु भाई’, भारती शर्मा, भूवनेश्वरी, राजेन्द्रसिंह सौदा, ने भी फूलमाला पहनाकर सन्तश्री को विदाई दी और भगवान राम के श्रीचरणों में सबकी ओर से प्रणाम निवेदित करने का आग्रह किया।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में भी अवैध तरीके से बजरी माफियाओं द्वारा रॉयल्टी वसूलना प्रारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now